उत्तराखंड: जल्द कीजिए चारधाम के दर्शन, इस दिन बंद हो जायेंगे चारधाम के कपाट

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा जारी है। जिसमें इस बार रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु दर्शन को पंहुचे है।

इस बार चारधाम यात्रा में बने बड़े रिकॉर्ड

चारधाम की यात्रा अब समापन की ओर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 18 नवम्बर को शाम तीन बजकर 33 मिनट पर बंद हो जाएंगे। कुछ दिनों पहले विजय दशमी के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक समारोह में मुख्य रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी को साक्षी मानकर कपाट बंद करने की तिथि की घोषणा की। वही 15 नवंबर को भैया दूज के दिन यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होंगे। इसी तरह केदारनाथ धाम के कपाट भी 15 नवंबर को बंद होंगे। जबकि गंगोत्री धाम के कपाट इससे एक दिन पहले 14 नवंबर को बंद हो जाएंगे।