अल्मोड़ा: आज से बग्वाई कौतिक का आगाज, कलाकार देंगे शानदार प्रस्तुति

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ बग्वालीपोखर में ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक का आयोजन होने वाला है।

बग्वाई कौतिक का शुभारंभ आज

जिसमें आज ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक का शुभारंभ होगा। आज 15 से 17 नवंबर तक यह मेला आयोजित होगा। कौतिक में विभिन्न सांस्कृतिक दलों से जुड़े कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।