सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब NDA परीक्षा में शामिल हो सकेंगी लड़कियां

देश से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट ने एनडीए परीक्षा पर बड़ा फैसला सुनाया है। अब लड़कियां भी नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA) और नवल अकादमी (NA) की परीक्षा दे सकेंगी। बुधवार को इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।

5 सितंबर को होने वाली परीक्षा में हो सकेंगी शामिल-

सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतरिम आदेश पारित करते हुए कहा कि 5 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) परीक्षा में महिलाओं को शामिल होने दिया जाए। जिसमें अब महिला अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगी।

पहले एनडीए परीक्षा में नहीं बैठती थी लड़कियां-

इससे पहले एनडीए की परीक्षा में लड़कियां शामिल नहीं हो सकती थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब लड़कियां भी इस परीक्षा में शामिल हो सकती है।