अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के ग्राम चौरा विश्वनाथ अल्मोड़ा में आज दिनांक 17/11/ 2023 से रामलीला का शुभारंभ रात्रि 8:00 बजे से होगा। जिसमें दीप प्रज्ज्वलन के साथ रामलीला मंचन का आयोजन होगा।
यह रहेगा आज का कार्यक्रम
आज के रामलीला प्रसंगों में- देवगण स्तुति, रावण- विभीषण- कुंभकरण द्वारा द्वारा भगवान शिव से वर मांगना, रावण अत्याचार, राम जन्म, सीता जन्म प्रमुख होंगे