अल्मोड़ा: पहाड़ पंहुचे कैप्टन कूल ने पैदल किया गांव का भ्रमण, कहा- बच्चों के लिए शुरू करेंगे यह पहल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बीते कुछ दिन पहले क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अल्मोड़ा अपने पैतृक गांव जैंती पंहुचे।

गाँव का किया पैदल भ्रमण

इस मौके पर महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार को अल्मोड़ा जिले के नाटाडोल गांव पहुंचे। जहाँ उन्होने सैम मंदिर में पूजा अर्चना की। मंदिर दर्शन के बाद धोनी पैदल ही ग्रामीणों के साथ गांव का भ्रमण किया। लोगों से धोनी ने कहा कि गांव में बच्चे नजर नहीं आ रहे हैं। एक घंटे गांव के रहने के बाद धोनी वापस लौट गए। वह क्षेत्र के एक होम स्टे में रूके हुए हैं।

रोजगारपरक पहल करेंगे शुरू

जिसमें उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता में उत्तराखंड के युवाओं और बच्चों के लिए रोजगारपरक पहल शुरू करने की बात कहीं।