उत्तराखंड: बाबा केदार की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास पर ओंकारेश्वर पहुंची

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा अब समापन पर है। केदारनाथ धाम, गंगोत्री धाम और यमनोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये हैं।

भव्य स्वागत किया

जिसके बाद आज बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। वही बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर को बंद होने के बाद उनकी उत्सव डोली विभिन्न पड़ावों को पार करते हुए अपने शीतकालीन प्रवास ओंकारेश्वर पहुंच गई है। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति तथा स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।