हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल हो जू जित्सू, उठी मांग

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में देश में तेजी से चर्चित हो रहे जुजित्सु खेल को अगले वर्ष उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में शामिल कराने की मांग उठी है।

खिलाड़ियों के हित में बताया बेहद जरूरी

इसको लेकर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी ने खेल सचिव अमित कुमार सिन्हा से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने सचिव से खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया से मान्यता प्राप्त बहुचर्चित खेल जुजित्सु को राष्ट्रीय खेलों में शामिल किए जाने को खिलाड़ियों के हित में बेहद जरूरी बताया।

दिया आश्वासन

उन्होंने कहा कि जुजित्सु खेल में पिछले 6 वर्षों से उत्तराखंड राज्य की टीम देश में नंबर एक पर है। यहां के खिलाडियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए सर्वाधिक पदक भी जीते हैं। सचिव ने फेडरेशन अध्यक्ष को इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।