उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, IAS-PCS अधिकारियों के हुए बंपर तबादले, यहां देखें लिस्ट

उत्तराखंड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसमें आईएएस समेत पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले हुए हैं। साथ ही कई अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है।

उत्तराखंड में 25 अधिकारियों के तबादले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून नगर निगम आयुक्त मनुज गोयल को हटाया गया है। मनुज गोयल को अपर सचिव ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस संदीप तिवारी से भी सीडीओ नैनीताल की जिम्मेदारी वापस ली गई है। संदीप तिवारी एमडी केएमवीएन की जिम्मेदारी पर बने रहेंगे। आईएएस वरुण चौधरी को हरिद्वार का नगर आयुक्त बनाया गया है। आईएएस अभिनव शाह सीडीओ चमोली बनाए गए हैं। इसके अलावा आईएएस नंदन कुमार को पिथौरागढ़ के सीडीओ की जिम्मेदारी दी गई है। दिवेश शाशनि को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की की जिम्मेदारी दी गई है। अशोक कुमार पांडे नैनीताल सीडीओ बनाये गये हैं। एक आईआरटीएस अधिकारी को भी जिम्मेदारी दी गई है।IAS  वरुणा अग्रवाल को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा बनाया गया है। देखें पूरी लिस्ट