बागेश्वर: खेल स्टेडियम बनने की उम्मीद जगी, खेल निदेशालय ने स्टेडियम की 57 करोड़ की योजना को दी मंजूरी

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में खिलाड़ियों के लिए खेल स्टेडियम बनने की उम्मीद जागी है।

सीएम की मंजूरी मिलने के बाद अवमुक्त होगा बजट

मिली जानकारी के अनुसार खेल निदेशालय ने स्टेडियम की 57 करोड़ की योजना को मंजूरी दे दी है। डीपीआर को सीएम की मंजूरी मिलने के बाद स्टेडियम के लिए बजट अवमुक्त हो जाएगा। स्टेडियम के लिए जिला मुख्यालय के खोली में जमीन में विभाग के हस्तांतरित हो गई है। जो खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।