नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के भवाली में स्थित विश्व विख्यात कैंची धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुच रहे है।
सुबह की आरती में पंहुची डींपल यादव
इस मौके पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी सपा सांसद डिम्पल यादव ने नीब करौरी महाराज के दर्शन कर ध्यान लगाया। मंदिर के प्रदीप साह भयु ने बताया कि वह सुबह की आरती में पहुँच गई थी। उन्होंने मंदिर में एक घण्टा रहकर ध्यान लगाया। हनुमान चालीसा का पाठ कर बाबा की शिला में प्राथना की। वही डिम्पल यादव ने प्रदीप साह से मन्दिर की दिनचर्या के बारे में जानकारी ली।