अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन होगा।
समस्त अधिवक्तागणों व अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा प्रतिभाग
यह आयोजन कल दिनांक 30 दिसम्बर, 2023 को स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज भनोली में आयोजित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस जागरूकता शिविर में जनपद अल्मोड़ा के मा0 जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं बार संघ के समस्त अधिवक्तागणों व अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। उन्होंने बताया कि सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनसमस्याओं के निराकरण हेतु जनपदीय विभागीय अधिकारियों को उपस्थित होने एवं विभाग से सम्बन्धित स्टॉल लगाये जाने की अपेक्षा की गई है।
योजनाओं के स्टॉल लगना अनिवार्य
उन्होंने अधीनस्थ यथा विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं सक्षम अधिकारी को उक्त शिविर में उपस्थित होने के निर्देश दिये है साथ ही विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के स्टॉल लगना भी सुनिश्चित करेंगे।