अल्मोड़ा: हिंसक हुए गुलदार की खोजबीन जारी, लगाया पिंजरा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में काकड़ीघाट क्षेत्र में युवक को अपना निवाला बनाने वाला गुलदार अब भी पकड़ से बाहर है।

गुलदार की दहशत

वन विभाग ने पिंजरा भी लगाया हुआ है। खोजबीन जारी है। दरअसल काकड़ीघाट-शीतलाखेत पैदल पैदल मार्ग पर 12 नवंबर को गुलदार से एक युवक को अपना निवाला बनाया था। तब से गुलदार की क्षेत्र में लगातार सक्रियता बनी हुई है, इससे क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। हिंसक गुलदार की खोजबीन जारी है।