नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
जिसके अनुसार राज्य में एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती अभियान राज्य में एक्स-रे टेक्नीशियन के कुल 34 पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है। अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तराखंड से साइंस स्ट्रीम के साथ इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास एक्स-रे टेक्नीशियन/ टेक्नोलॉजी का डिप्लोमा व डिग्री प्राप्त किया हुआ होना चाहिए। उम्मीदवार के पास उत्तराखंड स्टेट मेडिकल फैकल्टी व उत्तराखंड पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकरण का प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
देखें वेबसाइट
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस 6 दिसंबर से शुरू हो गई है। जो 26 दिसंबर 2023 तक चलेगी। इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट ukmssb.org पर जाना होगा।