भारत ने पुरुष जूनियर विश्वकप हॉकी के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, कनाडा को हराया

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है।

भारतीय टीम का नीदरलैंड के साथ होगा मुकाबला

भारतीय टीम ने कनाडा को 10-1 से हराकर पुरुष जूनियर विश्वकप हॉकी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के लिए आदित्य अर्जुन (8वां, 43 वां मिनट), रोहित (12वां, 55वां मिनट), अमनदीप लाकड़ा (23वां, 52वां), विष्णुकांत (42वां मिनट), राजिंदर (42वां मिनट), कुशवाहा सौरभ आनंद (51वां मिनट) और उत्तम सिंह (58वां मिनट) ने गोल किए। अब भारतीय टीम मंगलवार को पूल डी की विजेता नीदरलैंड के साथ क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगी।