हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ-2023 आयोजित हुआ।
जीते दो पदक
जिसमें नैनीताल के डीएसए बैडमिंटन कोर्ट में प्रशिक्षण ले रही दो बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पदक अपने नाम किया। अंडर-19 आयु वर्ग में नगर के मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की छात्राओं श्रीद्धि बिष्ट और लावण्या रावत की जोड़ी ने हल्द्वानी की पार्थी और चेतना को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।