नैनीताल: राज्य के तीन शिक्षकों को वर्ष 2023 का स्पर्श गंगा शिक्षाश्री से किया जाएगा सम्मानित, जाने

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल के  हिमालयन एजूकेशन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसायटी (हर्ड्स) की ओर से तीन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

किया जाएगा सम्मानित

मिली जानकारी के अनुसार कल 17 दिसंबर को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय क्रियाकलापों के लिए उत्तराखंड राज्य के तीन शिक्षकों को वर्ष 2023 का स्पर्श गंगा शिक्षाश्री सम्मान दिया जाएगा। इस पुरस्कार के अंतर्गत 11 हजार रुपये नकद पुरुस्कार के साथ स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसमें इस वर्ष संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज उप्रेती, पन्ना लाल भल्ला, प्रवक्ता डॉ. एसपी सिंह और जगदीश टम्टा को शिक्षाश्री सम्मान दिया जाएगा।