उत्तराखंड: जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों पर हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के दो लाल शहीद, शोक की लहर

दुखद खबर सामने आई है। जम्मू कश्मीर में सेना के जवानों पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया। जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। शहीद हुए जवानों में दो उत्तराखंड के लाल भी थे।

सीएम ने जताया शोक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के नारायण बगड़ विकास खंड के बमयाला गांव का जवान नायक बीरेंद्र सिंह के शहीद होने की खबर की जानकारी मिलने के बाद से परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जवान के शहीद होने पर शोक जताया है। बताया कि शहीद जवान बीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को रुड़की लाया जा रहा है। शहीद जवान के शव को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।

परिवार में शोक की लहर

रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के कोटद्वार के सपूत गौतम लाल भी इस हमले में शहीद हो गए। कल सुबह तक खबर थी कि इस हमले गढ़वाल राइफल के बीरेन्द्र सिंह शहीद हुए हैं। अब एक और दुखद खबर आ रही है कि कोटद्वार के गौतम लाल भी इस हमले में शहीद हो गए। गौतम लाल हाल ही में छुट्टियां बिताकर वापस ड्यूटी पर गए थे। मार्च 2024 में उनकी शादी होनी थी। उनकी शहादत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है। सीएम ने भी शोक व्यक्त किया है।