दुखद: अभिनेता व DMDK नेता कैप्टन विजयकांत का कोरोना संक्रमण से निधन

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। चेन्नई में DMDK नेता और एक्टर कैप्टन विजयकांत का निधन हो गया है।

अस्पताल ने किया DMDK नेता की मौत की पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते उनका निधन हुआ। उनका इलाज चेन्नई के MIOT हॉस्पिटल में चल रहा था। विजयकांत को वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। हॉस्पिटल ने बयान जारी कर DMDK नेता की मौत की पुष्टि की है।

फिल्मों में भी किया काम

विजयकांत एक लोकप्रिय एक्टर थे। उन्होंने 154 फिल्मों में काम किया था। इसके बाद राजनीति में प्रवेश किया और DMDK की स्थापना की।