अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एसएसजे विवि अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. एसएस बिष्ट ने शनिवार को प्रेस वार्ता की।
कहीं यह बात
जिसमें उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय को टॉप के संस्थान शामिल करने का उनका लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि विवि में आध्यात्मिक पर्यटन परिपथ अध्ययन केंद्र की स्थापना की शुरुआत कर दी गई है। केंद्र में सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन किया जाएगा। एसएसजे विवि और रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के साथ यह अध्ययन केंद्र संचालित किया जाएगा। इसमें शोधार्थी स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी के आध्यात्मिक पहलू का अध्ययन व शोध कार्य कर सकेंगे।
खाली पद भरें जाएंगे
इसके अलावा कुलपति प्रो. बिष्ट ने कहा कि विवि के अधीन परिसरों में शिक्षक व कर्मचारियों के कई पद लंबे समय से खाली चल रहे है। जिन्हे जल्द भरा जाएगा। साथ ही बताया कि विवि एक प्रवेश, एक परीक्षा, एक चुनाव, एक परिणाम के नियमों का पालन कर रहा है।