बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।
जाने पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका के कठायतबाड़ा वार्ड निवासी राहुल डंगवाल (21) के साथ बीते रविवार शाम को मारपीट की गई। पुलिस को दी तहरीर में युवक की मां लीला देवी ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के पास उसके पुत्र को झाड़ियों में फेंका गया था। जिसके बाद आसपास के लोगों ने सूचना दी। जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया। उसे प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वर्तमान में युवक का हल्द्वानी के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हो रहीं जांच
युवक की मां की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।