उत्तराखंड: बच्चों के स्कूल के बस्तों का कम होगा बोझ, शिक्षा मंत्री ने दिए यह निर्देश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खबर सामने आई है। स्कूल के बच्चों के बस्ते का बोझ कम होगा।

स्कूली बच्चों के बस्ते का बोझ घटेगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य सरकार अब इन बच्चों के बस्तों का बोझ कम करने के लिए जल्द ही नए दिशा निर्देश जारी करने वाली है। इसके लिए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को इससे संबंधित प्रस्ताव को जल्द तैयार कर शासन को उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं। बताया कि बस्ते के बोझ कम करने संबंधी आदेशों का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी मुख्य शिक्षाधिकारियों की होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई शिक्षा नीति-2020 एवं भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में राज्य के सभी विद्यालयों में स्कूली बच्चों के बस्ते का बोझ घटाकर निर्धारित मानकों के अनुरूप रखा जायेगा।