उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में मख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया।
सीएम ने किया शुभारंभ
मिली जानकारी के अनुसार बहुउद्देशीय क्रीडा हॉल परेड़ ग्राउण्ड में 5 दिवसीय यह युवा महोत्सव आयोजित हो रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष युवा महोत्सव की थीम Youth As Job Creators रखी गई है, जो राज्य के युवाओं पर सटीक भी बैठती है, क्योंकि हमारे युवा अब रोजगार पाने के साथ-साथ रोजगार देने वाले भी बन रहे हैं। साथ ही कहा कि इस महोत्सव से हमारे प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।