उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। देशवासियों के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद खास है। इस दिन अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा है।
राम मंदिर को लेकर भारी उत्साह
जिस पर अभी से पूरी दुनिया में उत्साह का माहौल बना हुआ है। उत्तराखंड में भी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जिस क्षण का 500 वर्षों से अधिक समय से इंतजार था, वह हमारे जीवन में आने वाला है। प्रधानमंत्री को उनके नेतृत्व, उनकी कार्यशैली और शासन के लिए धन्यवाद। सनातन धर्म के लिए ये गौरव का दिन है। 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अब श्रीराम लौट रहे हैं।