उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग में बंपर पदों पर भर्ती की जाएगी। कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्री धन सिहं रावत ने इस बात की घोषणा की है।
बंपर पदों पर होगी भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया कि स्वास्थ्य विभाग में दस हजार पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें फार्मासिस्ट टेक्नीशियन पदों पर वर्ष वार मेरिट पर भर्ती की जाएगी। वहीं फार्मासिस्ट संवर्ग मैं पदों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने 2024 में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा में 10,000 नौकरियां देने का लक्ष्य रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार पिथौरागढ़ में 2000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा डाक्टर, एएनएम नर्सों फार्मासिस्ट फार्मासिस्ट टेक्नीशियन वार्ड बॉय के 10000 पदों की भर्ती की जाएगी। वहीं, नर्सिंग अधिकारियों की तर्ज पर वन टाइम फार्मासिस्ट टेक्नीशियन पदों पर भी वर्ष बार मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।