बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 08 मोटर पुल के निर्माण को शासन से स्वीकृति मिल गई है।
इन पुलों को मिली स्वीकृति
मिली जानकारी के अनुसार कपकोट विधानसभा क्षेत्र से अन्य स्वीकृत पुलों में कांडा-रिखाड़ी मोटर मार्ग, देवतोली इंका-सिमायल गांव मोटर मार्ग, कपूरी-टकनार मोटर मार्ग, घिरौली-द्वारसों मोटर मार्ग और घिरौलीगांव-कपकोट मोटर मार्ग के लिए बनने वाले पुल शामिल हैं। वहीं बागेश्वर विधानसभा में भौंरापुल-जिनखोला मोटर मार्ग और घांघली नदी में बनने वाला मोटर पुलों को स्वीकृति मिली है। भकुना से नाचनी को जोड़ने वाला पुल भी शामिल हैं। बताया कि जल्द ही पुलों के निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू हो जाएगा।