नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम, ईएसआईसी ने फैकल्टी, स्पेशलिस्ट, सीनियर रेजिडेंट्स और ट्यूटर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीवदारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
साक्षात्कार की तिथि
इस भर्ती के तहत करीब डेढ़ सौ पदों पर भर्ती की जानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भर्ती अभियान संगठन में 146 पदों को भरेगा। साक्षात्कार 29 जनवरी, 30, 31 जनवरी, 1, 2, 3, 5, 6, 7 और 8 फरवरी, 2024 को आयोजित किया जाएगा। वॉक-इन-इंटरव्यू के दिन उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक है। साक्षात्कार स्थल अकादमिक ब्लॉक, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, सनथनगर, हैदराबाद है।
देखें वेबसाइट
योग्य उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।