अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के एसएसजे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि है।
आज करें आवेदन
इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सामंत ने कहा कि पूर्व में परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि 28 जनवरी तय की गई थी। बताया कि शासन से जारी एक निर्देश के बाद इसमें बदलाव हुआ है। अब विद्यार्थी 26 जनवरी की रात 11:59 बजे तक समर्थ पोर्टल की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थी आज ही आवेदन करें।