अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 28 जनवरी 2024 (रविवार) को विगत एक माह से लगातार चल रहे दिशा विंटर कैंप का समापन हो गया है।
यह रहें मुख्य अतिथि
यह समापन कार्यक्रम बीते कल रविवार को रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी एवं लेखक त्रिभुवन गिरी महाराज रहें। कार्यक्रम के अध्यक्षता राजेंद्र तिवारी द्वारा की गई। समापन कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों में प्रस्तुत किए गए जिसमें छोलिया नृत्य, श्री राम स्तुति नृत्य, उत्तराखंडी समूह गान, फ्री स्टाइल बच्चों का डांस, देश भक्ति गीत एवं नृत्य के साथ मुख्य आकर्षण के रूप में लघु नृत्य नाटिका रामायण एवं नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा मुख्य आकर्षण के रूप में रहे। छोटे-छोटे बच्चों ने काफी सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी। बच्चों के अभिनय को सभी दर्शकों एवं अतिथियों द्वारा जमकर सराहा गया। साथ ही विगत एक माह में बच्चों द्वारा किए गए कार्यक्रमों का एवं प्रशिक्षण का भी उल्लेख भी किया गया।
बनाई खास पेंटिग्स
समापन कार्यक्रम अवसर पर बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स, कुल्हड़ पेंटिंग, स्टोन पेंटिंग आदि की प्रदर्शनी भी लगाई गई। बच्चों की कला को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।
यह लोग रहें उपस्थित
आमंत्रित अतिथियों में गगन जोशी, अनिरुद्ध वालिया, नवीन बिष्ट, प्रमोद रावत, आशीष बिष्ट, नवल वर्मा, विपुल कार्की, आदि उपस्थित रहें।कार्यक्रम में सहयोगियों की उपस्थितियों में समिति के वरिष्ठ सदस्य रंगकर्मी अमरनाथ नेगी, पंकज भगत, उमाशंकर मेडी, कमल जोशी, श्री जयदीप पांडे, पुष्पा नेगी, प्रीति बिष्ट, रीता तिवारी, अंजली गुप्ता गीता तिवारी, संदीप भाकुनी, आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन हर्षिता तिवारी एवं शगुन त्यागी द्वारा किया गया।