उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में फरवरी में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा आयोजित होने वाली है।
बोर्ड परीक्षार्थियों के लिये रिफ्रेशर कोर्स
जिस पर आज 01 फरवरी से 26 फरवरी तक प्रदेश के 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिये रिफ्रेशर कोर्स चलाया जायेगा। बताया गया है कि इसमें छात्र-छात्राओं को रिफ्रेशर कोर्स के रूप में विगत पांच वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास एवं पाठ्यक्रम का रिवीजन करवाया जायेगा। साथ ही महत्वपूर्ण विषयों की तैयारी ऑन-लाइन करवाई जाएगी। इसके साथ ही इसमें प्रत्येक दिन शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी और अभ्यास कराया जायेगा।
एप्लीकेशन डाउनलोड कर कराएं अपना पंजीकरण
इसके अलावा बोर्ड परीक्षार्थी व उनके अभिभावक अपने-अपने मोबाइल पर ‘स्विफ्ट चैट’ एप्लीकेशन डाउनलोड कर अपना पंजीकरण करके बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का लाभ उठा सकते हैं।