नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में लगातार बाघ का आतंक बढ़ता जा रहा है। रामनगर में कुछ दिन पहले बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बनाया था। जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
बाघ को पकड़ने के लिए जुटा वन विभाग
मिली जानकारी के अनुसार महिला को मारने वाला बाघ को चिह्नित कर लिया गया है। बाघ को पकड़ने के लिए मौके पर कैमरा ट्रैप लगाए थे। कैमरा ट्रैप के माध्यम से हमलावर बाघ को चिह्नित कर लिया है। बाघ को पकड़ने के लिए वनकर्मियों की टीम जुट गई है। कहा है कि जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा।