अल्मोड़ा: घर से नाराज होकर रूद्रपुर से अल्मोड़ा पंहुची नाबालिग, पुलिस ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक- 04.02.2024 को चौकी धारानौला पुलिस को एक नाबालिग बालिका अकेली धारानौला बाजार में काफी समय से इधर उधर घूमती दिखाई दी। जिस पर उससे पूछताछ करने पर उसने स्वयं का मझलिया, थाना अमरिया, जिला पीलीभीत, यूपी का होना बताया तथा वर्तमान में रुद्रपुर अपने दीदी के घर पर रहने जहां से नाराज होकर अल्मोड़ा आना बताया गया।

परिजनों के सुपुर्द किया
   
जिस पर चौकी धारानौला पुलिस द्वारा उसके परिजनों से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी गई तथा बालिका के परिजन ( दीदी व जीजा) के रुद्रपुर से अल्मोड़ा आने पर बालिका को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

पुलिस का जताया आभार
    
बालिका के दीदी और जीजा ने बताया कि इसके अचानक घर से चले जाने पर वह काफी परेशान हो गए थे। सकुशल मिलने पर उन्होंने अल्मोड़ा पुलिस की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।