बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बदलते मौसम में बीमारियां बढ़ रही है। मौसमी बीमारियों की चपेट में बच्चों से लेकर बुजुर्ग आ रहें हैं। बदलते मौसम में यह बीमारियां बढ़ रही है।
बड़ी संख्या में अस्पताल पंहुच रहें मरीज
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला अस्पताल 327 लोगों की ओपीडी हुई। इसमें सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर के मामले बढ़ रहे हैं। इस संबंध में जिला अस्पताल में तैनात फिजिशियन डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि इन दिनों सर्दी, खांसी, जुखाम, वायरल फीवर के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। मौसम में बदलाव के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में बदलते मौसम में सेहत का खास ख्याल रखना बेहद जरुरी है।