उत्तराखंड: इस दिन हो सकता है वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा का बजट सत्र

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा का बजट सत्र इसी माह हो सकता है।

फरवरी में बजट सत्र होने की संभावना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बजट सत्र 26 फरवरी को होने की संभावना है। इसके अलावा इस बात पर भी संशय बना हुआ है कि सत्र देहरादून में होगा या भराड़ीसैंण में। वहीं प्रदेश सरकार आचार संहिता से पहले यह बजट पारित कराना चाहती है। इस संबंध में जानकारी का जो भी अपडेट सामने आएगा। उसकी जानकारी भी खबरी बाॅक्स की ओर से दी जाएगी।