उत्तराखंड: नेहा रावत ने नौकरी छोड़ एक्टिंग और मॉडलिंग में बनाया करियर, उत्तराखंड में किया गया सम्मानित, बताया गौरवशाली पल

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। हिंदी फिल्म जगत की मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस नेहा रावत को देवभूमि उत्तराखंड में सम्मानित किया गया है।

किया गया सम्मानित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा रावत को यह सम्मान निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज के द्वारा प्रदान किया गया है। उत्तराखंड में यह सम्मान मिलने पर उन्होंने खुद को गौरवशाली बताया है। नेहा रावत को उनके कार्यक्षेत्र में असाधारण उपलब्द्धि के लिए 2023 का अहिल्याबाई होल्कर अवॉर्ड भी मिला है।

उत्तराखंड से है खास नाता

दरअसल वह मूल रूप से उत्तराखण्ड की ही रहने वाली हैं। उत्तराखंड के पौड़ी शहर के एक मध्यवर्गीय राजपूत परिवार से है। नेहा रावत ने नाटकों से एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। कंपनी में अच्छे पैकेज की नौकरी छोड़ ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा। मॉडलिंग की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है।