अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर के मिडिल कैंपस में पुस्तक मेला लगने वाला है।
पुस्तक मेले का आयोजन
जिसमें 22 और 23 फरवरी को पुस्तक मेला लगेगा। बताया कि पहली बार पुस्तक मेला आयोजित होने से छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह है। इस मेले में एनईपी पाठ्यक्रम की सभी विषयों की पुस्तकों के स्टॉल लगेंगे। इसमें विद्यार्थियों को एनईपी पाठ्यक्रम की किताबें उपलब्ध होंगी। इस संबंध में डाॅ. राकेश पंत, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा ने बताया कि बजट के सापेक्ष किताबों की मांग काफी अधिक है। किताबों की कमी को दूर करने के लिए पुस्तक मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। मेले में कम दामों में विद्यार्थियों को पुस्तक उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा।