अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में गांवों से लेकर मैदानों तक पेयजल संकट एक बड़ी समस्या बन गयी है।
पेयजल संकट से मिलेगी राहत
इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। पेयजल संकट से राहत मिलने हेतु आठ बड़ी पेयजल योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें दावा है कि जल्द इन योजनाओं का निर्माण शुरू होगा और इन्हें धरातल पर उतारा जाएगा। इसकी कवायद शुरू हो चुकी है।
26 करोड़ की आठ पेयजल योजनाएं
बताया कि 26 करोड़ की आठ पेयजल योजनाएं भिकियासैंण, अल्मोड़ा और सल्ट की 50 हजार से अधिक की आबादी की प्यास बुझाएंगी। इसमें डुंगरी लिफ्ट योजना 238.56, नौगांव 52.35, खाल्यू-बूंगीधार 499.10, शक्तिपीठ-रतखाल 498.99, चमोड़ी-स्याही 499.97, महरखेत-मौलेखाल 499.07, सुनाड़ी 134.08, मटेना 169.83 है।