अल्मोड़ा: अवैध शराब बेचने पर एक अभियुक्त गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम व होटल/ढाबों, रेस्टोरेण्टों व दुकानों में अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिये गये है। 
         
पुलिस की कार्रवाई

सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष  द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.02.2024 की सायं को घटडाली ग्राम घगलोड़ी में होटल/ढाबा व दुकान चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति सुरेन्द्र सिंह अपनी दुकान के बाहर अवैध रुप से शराब बेचते हुए पाया गया। जिसके कब्जे से 15 बोतल अवैध देशी शराब गुलाब मार्का बरामद होने पर अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी विजयपुर, द्वाराहाट, अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध थाना द्वाराहाट में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही  है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1. हे0कानि0 योगेन्द्र प्रकाश
2. कानि0 ललित मोहन

चार बच्चे सकुशल बरामद

दिनांक- 16.02.2024 को कोतवाली रानीखेत में नवोदय विद्यालय रानीखेत के प्रधानाचार्य द्वारा सूचना दी गयी की उनके बोर्डिंग स्कूल से 4 बच्चे जो कक्षा 9 वीं में पढ़ते है जिनकी उम्र- लगभग 14-15 वर्ष है। चारों बच्चे पंजाब भटिंडा के रहने वाले है, कल रात को हॉस्टल से गायब हो गए है। सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हिमांशु पंत के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बच्चों की ढूढ़खोज प्रारम्भ की गयी। ढूढ़खोज के दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त बच्चे दिनांक- 15.02.2024 की रात्रि में एक टैक्सी बुक कर काठगोदाम चले गए है। जिस पर सम्बन्धित टैक्सी चालक का पता लगाकर उससे वार्ता करने पर उसने बताया कि बच्चे ट्रेन से जाने की बात कर रहे थे। जिस पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर जानकारी की गई तो पता चला कि दिनांक- 16.02.2024 को प्रातः समय- 08.40 बजे एक ट्रेन सम्पर्क क्रांति दिल्ली जाती है जो चली गयी है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए RPF व GRP काठगोदाम, रुद्रपुर व रामपुर से सम्पर्क किया गया तो उक्त ट्रेन  का रामपुर से निकलकर मुरादाबाद पहुंचने का समय होना बताया गया।  RPF मुरादाबाद से सम्पर्क कर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर RPF की टीम द्वारा चेकिंग करने पर उक्त चारों बच्चे ट्रेन में बैठे मिले। जिस पर तत्काल टीम रवाना कर बच्चों को सकुशल बरामद करते हुए नवोदय विद्यालय रानीखेत लाया गया। हॉस्टल से बिना बताये जाने के बारे में बच्चों ने बताया कि घर से दूर होने के कारण मन नही लग रहा था इस कारण हम घर जाने के लिए चले गये। 
    
जताया आभार

चारों बच्चों की सकुशल बरामदगी पर स्कूल प्रशासन द्वारा रानीखेत पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।