अल्मोड़ा: ठंड और बारिश के साथ जंगलों में आग का कहर, वन संपदा को हो रहा नुकसान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम पल पल करवट बदल रहा है। ठंड के साथ बारिश का दौर चल रहा है‌। ऐसे में बारिश थमते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं फिर सामने आ रही है।

वन संपदा प्रभावित

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को स्याहीदेवी के जंगल में सुबह से ही आग लगी रही। पूरे दिन जंगल से आग की लपटें उठती रही। देर शाम हल्की बूंदाबांदी हुई तो आग बुझी और राहत मिली। इससे वन संपदा को काफी नुकसान हो रहा है।