उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के तहत प्रदेश में 117 मदरसे संचालित हैं। जो अब मॉडर्न होंगे। कुछ समय पहले वक्फ बोर्ड ने अपने सभी 117 मदरसों को मॉर्डनाइज करने का निर्णय लिया है।
पहले चरण में चार मदरसों को किया जाएगा मॉडर्न
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के चार जिलों (देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल) में मौजूद वक्फ बोर्ड के मदरसों को मॉडर्न किया जाएगा। पहले चरण में चार मदरसों को मॉर्डन किया गया है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने इन मॉडर्न मदरसों का नाम पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सहमति जताई है।