अल्मोड़ा: गधेरे में मिला नवजात का शव, मचा हडकंप

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के चौखुटिया में एक गधेरे में नवजात का शव मिला है। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

जांच में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम ग्रामीणों की नजर चौखुटिया के असेठी से लगे ग्वारिंग गधेरे के पास एक नवजात शिशु पर पड़ी। शव करीब चार-पांच दिन पुराना बताया गया। जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पंहुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।