हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लेखपाल संघ ने नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है।
जरूरी संसाधन और सहायक कार्मिक नहीं दिए जाने पर कार्य बहिष्कार का निर्णय
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में संघ के प्रदेश महामंत्री तारा चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि सहायक कार्मिक नहीं दिए जाने पर आगामी सात मार्च से प्रमाण पत्र नहीं बनाने का निर्णय प्रांतीय कार्यकारिणी ने लिया है। सात मार्च से किसी भी प्रमाणपत्र से जुड़ा काम पटवारी नहीं करेंगे। साथ ही कहा कि लगातार वीआईपी ड्यूटी लगाए जाने से विभागीय कार्य प्रभावित होने के साथ ही उन्हें आर्थिक संकट से भी जूझना पड़ रहा है।