नैनीताल जिले में स्थित नैनीताल हाईकोर्ट को शिफ्ट करने की तैयारी कई समय पहले से सामने आ रही थी। इससे जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।
सर्वे के बाद होगा निर्णय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईकोर्ट के लिए जमीन की तलाश पूरी होने की उम्मीद नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल हाईकोर्ट के लिए नैनीताल के पटवाडांगर फतेहपुर (हल्द्वानी) मार्ग पर बेल बसानी में 10 हेक्टेयर जमीन चयनित की है। हालांकि अभी इसके सर्वे कराने के बाद तय किया जाएगा कि यहां हाईकोर्ट बनेगा या नहीं।
बेल-बसानी गांव में रेवेन्यू डिपार्टमेंट की जमीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक नैनीताल हाईकोर्ट के शिफ्ट करने के लिए 26 हेक्टेयर जमीन की जरुरत है। इसके लिए कुछ समय पहले तक गौलापार की जमीन को चुना गया था। लेकिन बाद में इसे केंद्र सरकार की तरफ से खारिज कर दिया गया। जिसके बाद अब हाईकोर्ट के लिए हल्द्वानी के पास बेल-बसानी गांव में रेवेन्यू डिपार्टमेंट की जमीन को चुना गया है।