नैनीताल: “ऑपरेशन मुक्ति अभियान”, शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़कर बच्चों का सवंरेगा भविष्य, अब तक 34 बच्चों का किया चिन्हीकरण

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। पुलिस मुख्यालय स्तर पर चलाये जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” को सफल बनाने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के दिशा निर्देशन में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में उ0नि0 मनोज कोठारी प्रभारी ऑपरेशन टीम द्वारा प्रथम चरण में लगातार कार्यवाही की जा रही है।
  
ऑपरेशन मुक्ति टीम का अभियान

इसी क्रम में आज दिनांक- 06, मार्च, 2024 को कोतवाली परिसर के सभागार में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अभियोजन अधिकारी, नैब के सदस्यों, धरोहर विकास संस्थान के सदस्यों आदि के साथ गोष्ठी का आयोजन कर बच्चों की सुरक्षा एवं पुनर्वास हेतु स्थापित विभागों एवं एनजीओ के सहयोग हेतु वार्ता की गई। जिससे सार्थक परिणाम प्राप्त हो सके।

कुल- 34 बच्चों का किया चिन्हीकरण
      
ऑपरेशन टीम द्वारा अब तक इस अभियान में लगातार कार्यवाही करते हुए मोटा हल्दू, मंडी, शनि बाजार, जीतपुर, रामपुर रोड, जयपुर, बड़ी मंडी, ढोलक बस्ती, जीतपुर नेगी आदि स्थानों में जाकर भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने एवं अन्य कार्यों में लिप्त कुल- 34 बच्चों का सत्यापन/ चिन्हीकरण कर उनका विवरण एकत्र किया गया जिससे भविष्य में अभियान के दूसरे चरण में उक्त बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ते हुए उनका स्कूल में एडमिशन कराया जायेगा। गोष्ठी में अभियोजन अधिकारी हल्द्वानी,  सहायक अभियोजन अधिकारी हल्द्वानी,  महिला एवं कल्याण अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे। उक्त अभियान लगातार जारी है।