देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। आज के समय में डिजिटल की काफी महत्व बढ़ गया है। साथ ही मोबाइल के उपयोग में भी इजाफा हुआ है। ऐसे में साइबर ठगी के मामलों में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है।
साइबर क्राइम को रोकने में मिलेगी मदद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके चलते आब भारत सरकार की ओर से एक नए डिजिटल प्लेटफॉर्म को पेश किया गया है। जिसका नाम चक्षु है। Telecom Department की ओर से इस नए प्लेटफॉर्म Chakshu को पेश किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि चक्षु भारतीय नागरिकों को धोखाधड़ी वाले कॉल और मैसेज की रिपोर्ट करने की अनुमति देगा। चाहे वह कॉल या एसएमएस या व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्राप्त हुआ कोई कॉल, मैसेज ही क्यों न हो। यह प्लेटफॉर्म री-वेरीफिकेशन शुरू कर देगा और री-वेरीफिकेशन में विफल रहने पर नंबर काट दिया जाएगा। इससे कहीं न कहीं उन अनजान साइबर क्रिमिनल्स पर लगाम लगने वाली है जो इन दिनों बड़े पैमाने पर मासूम लोगों को शिकार बनाते हैं। हालांकि चक्षु जो वर्तमान में व्यक्तियों के लिए उपलब्ध नहीं है।
ट्राई “चक्षु” (Chakshu) के लिए एक ऐप बनाने पर हो रहा काम
इस संबंध में केंद्रीय दूरसंचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्राई “चक्षु” (Chakshu) के लिए एक ऐप बनाने पर काम कर रहा है, और सरकार प्लेटफॉर्म के माध्यम से धोखाधड़ी से सुरक्षा में सुधार के लिए ट्रूकॉलर जैसी निजी कंपनियों के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है। यदि आपके साथ इस तरह का कोई फ्रॉड या स्कैम होता है या फिर कोशिश की जाती है तोhttps://sancharsaathi.gov.in/sfc/Home/sfc-complaint.jspपर जाएं या सीधे इस लिंक पर क्लिक करें। नागरिक किसी भी तरह के फ्रॉड के सबूत जैसे स्क्रीनशॉट भी अपलोड कर सकेंगे। उन्हें कॉल या मैसेज आने का समय, तारीख और अन्य उपलब्ध जानकारी लिखनी होगी। अपना नाम और फोन नंबर बताना होगा। उनके फोन नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे बताने पर शिकायत दर्ज हो जाएगी।