अल्मोड़ा: अदालत का फैसला, मारपीट मामले में पिता-पुत्र को किया दोषमुक्त

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि अरोड़ा की अदालत ने मारपीट के आरोपी लमगड़ा निवासी राजन राम और किशन राम को दोषमुक्त किया।

जानें पूरा मामला

अभियुक्तों के अधिवक्ता गोधन सिंह बिष्ट ने बताया कि एक महिला ने 12 फरवरी 2021 को थाने में तहरीर दी थी। बताया कि आपस में पिता-पुत्र दोनों आरोपियों ने शौचायल के लिए घर के बाहर निकले उसके पति पर हमला कर उन्हें बेरहमी से पीट दिया। इस घटना में उसके कोहनी टूट गई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय में आरोपपत्र दाखिल किया।

कोर्ट का आदेश

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले की सुनवाई करते हुए साक्ष्यों का परिशीलन कर आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया है।