उत्तराखंड: मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के इतने पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया, देखें जरूरी डिटेल्स

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने इनर पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इतने पदों पर होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकीय मेडिकल कॉलेजों में राज्य कैंसर अस्पताल हल्द्वानी में नर्सिंग अधिकारियों के 1,455 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेजों व राज्य कैंसर अस्पताल हल्द्वानी में महिला और पुरुष नर्सिंग अधिकारियों के 1455 पदों पर भर्ती की जानी है। बताया है कि खाली पदों में अनुसूचित जाति वर्ग के 288, अनुसूचित जनजाति के 59 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 211, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 211 और सामान्य श्रेणी के लिए 753 पद हैं।

देखें वेबसाइट

अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि एक अप्रैल निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।