अल्मोड़ा: लोकसभा प्रत्याशी बनाये गए प्रदीप टम्टा, पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू ने जताया हर्ष, किया मिष्ठान वितरण


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा का अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने पर पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने देर सायं अपने कार्यालय में मिष्ठान वितरण किया।

बांटी मिठाई, जताया हर्ष

इस मौके पर पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने कहा कि बड़े हर्ष का विषय है कि कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा पर विश्वास जताकर उन्हें अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बदलाव का समय नजदीक हैं और प्रदीप टम्टा इस चुनाव में भारी मतों से विजयी होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में पिछले दस वर्षो से युवा बेरोजगारी से,जनता महंगाई से और व्यवसायी जीएसटी की मार से दुखी हैं। मध्यमवर्गीय की हालत इस सरकार में खस्ताहाल है जिसका जवाब जनता इस चुनाव में भाजपा सरकार को देगी। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर प्रदीप टम्टा इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।