उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के खटीमा में नागा रेजिमेंट में हवलदार के पद पर कार्यरत एक जवान का निधन हो गया।
जवान का निधन
मिली जानकारी के अनुसार पचोरिया निवासी हवलदार सन्तोष कुमार जोशी 46 वर्ष पुत्र कृष्णनन्द जोशी सेना 2 नागा रेजिमेंट पोस्टिंग लेह (लद्दाख) में तैनात था। वह 12 फरवरी 2024 को छुट्टी से ड्यूटी में गया था। जवान का पार्थिव शरीर आज सोमवार को घर पहुंचेगा। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।