उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट ने एक खास फेस मास्क बनाया है।
खास डिजाइन में बना फेस मास्क
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने स्ट्रेपलेस (बिना पट्टी का) फेस मास्क का अविष्कार किया है। इस संबंध में जौलीग्रांट में आईपीआर सेल के इंचार्ज प्रो.योगेंद्र सिंह ने बताया स्ट्रेपलेस फेस मास्क दो परतों की फैब्रिक संरचना से बना है, जो एक-दूसरे से अलग होती है। इसे वायरस, बैक्टीरिया और धूल जैसे संक्रामक तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह काफी सुविधाजनक है। इससे स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े चिकित्सकों, नर्सेज, पैरामेडिकल सहित विभिन्न जरूरतमंद लोगों को मास्क लगाने में सुविधा के साथ राहत मिलेगी।
दिया पेटेंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सरकार ने इस अविष्कार का पेटेंट स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के नाम दर्ज कर लिया है।