अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है। जिसमें अल्मोड़ा में इस बार लोकसभा चुनाव में जिले में अधिक पैदल दूरी वाले पोलिंग बूथों पर एक ईवीएम रिजर्व में रखी जाएगी।
56 बूथों का चयन
मिली जानकारी के अनुसार इस बार निर्वाचन आयोग ने अधिक पैदल दूरी वाले 56 बूथों का चयन किया है। इन बूथों में दो ईवीएम लगाए जाने का निर्णय लिया है। मतदान के दौरान एक ईवीएम के खराब होने की स्थिति में ईवीएम से वोटिंग सुचारू रखी जाएगी। जिससे मतदान कार्मिकों और मतदाताओं को किसी भी तरह की दिक्कतें नहीं आएगी।